जोधपुर, 17 नबम्बर।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल ज़ैदिया ने गुरुवार को जनसुनवाई की और सफाई कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न समस्याओं को सुना और अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में किशनलाल ज़ैदिया ने सफाई कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं के संबंध में अपने-अपने ज्ञापन प्रस्तुत किए। ज़ैदिया ने सभी पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि सफाई कर्मचारियों के हितों से जुड़ी जो भी समस्याएं हैं उनको प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा, साथ ही उन्हें उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि इन समस्याओं के संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर आयोग को अवगत करवाया जाए। जनसुनवाई में आयुक्त दक्षिण अरुण कुमार पुरोहित, अतिरिक्त आयुक्त उत्तर बजरंग सिंह