जोधपुर /लूणी
जोधपुर के लूणी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 1के लिए आज उपचुनाव में नारायण पटेल निर्विरोध वार्ड पंच निर्वाचित हुए। आर ओ विकास वैष्णव ने बताया कि लूणी के वार्ड संख्या एक के शनिवार को उपचुनाव के लिए कपुड़ी देवी, नारायण पटेल, माणक पटेल, वेनाराम पटेल ने नामांकन भरा था। लेकिन नामांकन वापसी के दिन वेनाराम पटेल,माणक पटेल एवं कापुड़ी देवी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसके चलते नारायण पटेल को निर्विरोध वार्ड संख्या 1 के लिए वार्ड पंच घोषित कर शपथ दिलाई गई। पटेल के निर्विरोध चुने जाने पर समर्थको ने उन्हें फूल मालाए पहना कर मुंह मीठा करवा कर बधाई दी।