जोधपुर/बालोतरा
खाटू नरेश श्याम बाबा का पश्चिमी राजस्थान में भी पिछले कुछ समय से लगातार परचा बढ़ता ही जा रहा है, लगातार मनोकामना पूरी होने के कारण जहां जोधपुर का श्री श्याम सेवा मंडल द्वारा विशेष श्याम भजन के कार्यक्रमों के आयोजन कराए गए,वही मंगलवार को श्याम शरण मंडल की ओर से बालोतरा में आयोजित होने वाले श्याम महोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाएंगे, जिसको लेकर जोधपुर के श्री श्याम सेवा मंडल की विशेष टीम आवश्यक व्यवस्थाओं में जुटी हुई है। श्याम भक्त अनिल सेठिया और उनकी पूरी टीम के द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों का सुखद परिणाम कल उस वक्त देखने को मिलेगा जब ष्एक शाम लाज बचाने वाले के नामष् खाटू महोत्सव में देश के जाने माने श्याम भजन गायक अपनी सुमधुर गायकी से पूरे माहौल को श्याममय कर देंगे। जाने माने श्याम भजन गायक राज पारीक,शुभम पारीक व सनी बंसल पेश श्याम भजन पेश करेंगे जबकि दिल्ली के नरेश पूनिया के नेतृत्व में नरेश म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संगत की जाएगी। बालोतरा के राणुजा धाम तीर्थ में होने वाले इस कार्यक्रम के आयोजक श्याम शरणम मंडल है।