जोधपुर
यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए जोधपुर मण्ड़ल रेलवे द्वारा सोमवार को भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से नागपुर तक एक तरफा स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि मेड़ता रोड-जयपुर-कोटा के रास्ते एक तरफा चलने वाली रेल सेवा 04809, भगत की कोठी-नागपुर स्पेशल सोमवार को भगत की कोठी से सायं 5 बजे रवाना होकर अगले दिन सायं 6.50 बजे नागपुर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 2 द्वितीय श्रेणी शयनयान,1 द्वितीय कुर्सीयान,13 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड ब्रेक सहित 18 डिब्बे होंगे।