शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल की पार्किंग में कुछ युवकों द्वारा बीयर पीकर आमजन को परेशान करने के चलते कुछ सोमवार रात को वहां मौजूद अन्य युवको में कहा सुनी हो गई देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई की नौबत आ गई। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि अस्पताल की पार्किंग में आए दिन लड़के बीयर और शराब पीकर आने जाने वालो पर फब्तिया कसते है एवं परेशान करते है जिसके चलते आज जब वहा से गुजर रहे कुछ युवको को उन्होने गालिया बोली जिसके बाद झगड़ा बढ़ गया। बाद में लोगो द्वारा बीच बचाव कर इन्हे अलग किया गया। बताया जा रहा है की बीयर पीने वाले मेडिकल कॉलेज के छात्र है।