-3.7 C
New York
Monday, December 23, 2024

गुजरात में सरकार विरोधी माहौल : गहलोत जोधपुर आकर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए हुए रवाना

जोधपुर ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि गुजरात में सरकार विरोधी माहौल बना हुआ है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार आना पड़ रहा है । पहली बार किसी प्रधानमंत्री को गली गली मोहल्ले मोहल्ले घूमना पड़ रहा है। गहलोत ने कहा कि गुजरात पीसीसी ने 125 सीटों का टारगेट सेट किया है। उसी तरफ आगे बढ़ रहे है।
मंगलवार देर शाम को पाली से सड़क मार्ग होते हुए जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गुजरात में कोरोना का प्रबंधन नहीं हुआ था। लोग सड़कों पर मर गए ।जहरीली शराब से लोग मर गए । अब मोरबी में जो हादसा हुआ है सबके सामने हैं, सर्क्सर कोई इंक्वायरी नहीं करा रही है। हमने रिटायर जज से जांच की मांग की थी। लोकतंत्र में सब की बात सुननी चाहिए लेकिन सरकार ने नहीं सुनी। अब गुजरात हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की सभाओं में अच्छा संदेश गया पिछली बार भी जहां उन्होंने सभा क 77 सीटें कांग्रेस ने जीती थी इस बार भी अच्छा परिणाम होगा। वह अपनी भारत जोड़ो यात्रा में भी महंगाई बेरोजगारी का मुद्दा उठाते है। जो पूरे देश के लिए है। गहलोत ने कहा कि कुछ लोग मांग कर रहे हैं कि भारत जोड़ो यात्रा गुजरात नहीं आ रही है जरूरी नहीं है कि वह यात्रा गुजरात जाए उनका संदेश पूरे देश के लिए होता है।

क्या कांग्रेस सरकार बनाएगी इस पर कहा कि गुजरात में 125 सीटों का टारगेट रखा गया है उसी तरफ आगे बढ़ रहे है। मोरबी मुद्दा कितना प्रभावी होगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन उन्होंने कहा कि भाजपा के 33 विधायक ऐसे हैं जो बागी बन कर खड़े हैं, हिमाचल में 21 बागी थे।
इनकी पार्टी में भी अब वह पहले वाली बात नहीं रही मोदी जी और अमित शाह की डर से पहले बोलते नहीं थे। लेकिन अब पूरे देश मे बदलाव आ रहा है।

इससे पहले जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने गहलोत का अभिनंदन किया इसके अलावा पार्टी के प्रमुख नेता व पदाधिकारी भी एयरपोर्ट पर उनसे मिलने पहुंचे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles