जोधपुर, 22 नवम्बर। उत्तर रेलवे द्वारा दिल्ली मण्डल पर दिल्ली-रेवाड़ी रेलखण्ड के मध्य स्थित गढी हरसरू स्टेषन पर लूप लाइन की लम्बाई बढाने के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडेय के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवायें रेगुलेट/रीशड्यूल रहेगी।
रेगुलेट रेलसेवायें
- गाडी संख्या 14646, जम्मूतवी-जैसलमेर रेलसेवा जो 22 नवम्बर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, वह दिल्ली सराय-गुडगॉव स्टेशनों के मध्य 01 घंटे रेगुलेट रहेगी।
- गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा जो 23 नवम्बर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, वह दिल्ली सराय-गुडगॉव स्टेशनों के मध्य 01 घंटे रेगुलेट रहेगी।
रीशड्यूल रेलसेवायें
- गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा 25 नवम्बर को जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय 22.25 बजे के स्थान पर 03 घंटे देरी से 01.25 बजे प्रस्थान करेगी।
