जोधपुर, 22 नवम्बर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा में एलएचबी कोच लगाए जा रहे है। मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडेय ने बताया कि गाडी संख्या 20813/20814, पुरी-जोधपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस में पुरी से 14 दिसम्बर से एवं जोधपुर से 17 दिसम्बर से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में एलएचबी रैक के 01 फर्स्ट एसी, 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 03 साधारण श्रेणी, 01 पेन्ट्रीकार तथा 02 पॉवरकार सहित कुल 22 डिब्बें होगें।
