जोधपुर
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दिनो हुए श्रद्वा हत्याकांड़ का विरोध पुरे देश में जताया जा रहा है इसीके चलते मंगलवार को जोधपुर में भी जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर श्रद्वा के हत्यारे आफताब को फासी देने की मांग के चलते विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। नौसाद अंसारी ने बताया गया कि दिल्ली में हुए श्रद्वा वॉकर निर्मम हत्याकांड़ जिसमें आरोपी आफताब पूनावाला ने जिस बर्बरता से इस वारदात को अंजाम दिया है उससे समस्त मानवीयता और भारतीय शर्मसार एवं आहत है। देश के तमाम रहवासी और जागरूक समाज के लोगो ने इस घटना पर अपना रोष व्यक्त किया है। उन्होने मांग की है कि आरोपी को भारत की उच्च संस्था और न्यायपालिका सुप्रीम कोर्ट जल्द से जल्द फांसी की सजा दे।