जोधपुर, 22 नवम्बर। रेलवे प्रषासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु श्रीगंगानगर-जैसलमेर-श्रीगंगानगर (सप्ताह में छः दिन) स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडेय ने बताया कि गाडी संख्या 04707/04708, श्रीगंगानगर-जैसलमेर-श्रीगंगानगर (सप्ताह में छः दिन) स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में श्रीगंगानगर से दिनांक 27.02.23 तक एवं जैसलमेर से दिनांक
28.02.23 तक विस्तार किया जा रहा है।