डॉ शिव सिंह राठौड़ बने अध्यक्ष
जोधपुर ,22 नवंबर ।श्री हनवन्त एजुकेशनल सोसायटी के चुनाव मंगलवार को सोसायटी के पावटा बी रोड कार्यालय में निर्विरोध संपन्न हुए ।डॉ शिव सिंह राठौड़ अध्यक्ष निर्वाचित हुए ।
मुख्य संरक्षक महाराजा गज सिंह द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी बाग सिंह राव ने बताया कि पूरी कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ ।उन्होंने बताया कि चुनाव में डॉक्टर शिव सिंह राठौड़ अध्यक्ष ,डॉक्टर युद्धवीर सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष ,सुमेर सिंह बामणू सचिव ,रामचंद्र सिंह जोधा कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य दौलत सिंह निंबला ,भंवर सिंह तामड़िया , प्रोफेसर मूल सिंह राठौड़ , जसवंतसिंह बालोत , भूपत सिंह अवाय ,छोटू सिंह उदावत , गोपाल सिंह रुदिया ,कान सिंह सुखवासी ,शिवमंगल सिंह सरगिया , रणवीर सिंह चौहान व राजेंद्र सिंह लीलिया कार्यकारिणी के सदस्य निर्वाचित हुए । अध्यक्ष डॉ राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि कार्यकारिणी समन्वय व टीम भावना के साथ कार्य कर बेहतर व्यवस्थाएं संचालित करेगी ।इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी कल्याण सिंह राठौड़ व फारूक अहमद भी उपस्थित थे । निर्वाचित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने श्री हनवन्त छात्रावास परिसर में स्थित माँ चामुण्डा के मंदिर में जाकर दर्शन एवं पूजा अर्चना की व परिसर के मुख्य द्वार पर स्थित महाराजा हनवन्त सिंह जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया ।