गुजरात चुनाव
– केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री ने वाव, कांकरेज, असारवा, पेथापुर में संभाली प्रचार की कमान
– मतदाताओं को हाथ उठाकर भाजपा के पक्ष में वोट देने का संकल्प दिलाया
गांधीनगर,। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को गुजरात के वाव, कांकरेज, असारवा, पेथापुर में चुनाव प्रचार की कमान संभाली। चुनावी सभाओं के दौरान उन्होंने मतदाताओं का आह्वान किया कि वे उत्साह के साथ मतदान करें। मतदाताओं को हाथ उठाकर भाजपा के पक्ष में वोट देने का संकल्प दिलाते हुए शेखावत ने कहा कि कमल के निशान पर प्रचंड बहुमत की मुहर तक ये हाथ नीचे नहीं झुकेंगे।
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने गुजरात के ढीमा में प्राचीनतम कृष्ण मंदिर में भगवान श्री धरणीधर के आशीर्वाद से चुनाव प्रचार की शुरुआत की। बनासकांठा क्षेत्र के वाव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी स्वरूप ठाकोर की सभा को संबोधित किया। उन्होंने सभा को मारवाड़ी में संबोधित करते हुए मतदाताओं को हाथ उठाकर भाजपा के पक्ष में वोट देने का संकल्प दिलाया। शेखावत ने कहा कि मोदीजी के गुजरात मॉडल में सर्वधर्म समभाव भी है। यहां सारे धर्म मिलकर विकास का समर्थन करते हैं। गुजरात में भाजपा एक बार फिर इतिहास बनाने जा रही है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांकरेज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी कीर्ति सिंह बाघेला के लिए प्रचार करते हुए मुझे वातावरण में “सबका साथ सबका विकास” का विजन दिखा। महाराष्ट्र से मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा और लूणी के पूर्व विधायक जोगाराम पटेल भी साथ रहे।