लूणी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे कांकाणी में देर रात तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी डम्पर से टकरा गई जिसके भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल कांकाणी हाइवे पर यू टर्न करने के दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी डम्पर से टकरा गई। टकराने के बाद गाड़ी में आग लग गई। ऐसा बताया जा रहा है कि यह गाड़ी जोधपुर से पाली की तरफ जा रही थी। सूचना मिलने पर लूणी पुलिस मौके पर पहुँची लूणी थाने के एएसआई भारूराम ने बताया कि देर रात घटना हुई थी, स्थानीय लोगो की मदद से गाड़ी में लगी आग पर काबु पा लिया गया था।