सीकर में नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा के नेतृत्व में सीकर शहर के इंडस्ट्रीज एरिया मे हरी पैलेस के पास किशन कॉलोनी में प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ फैक्ट्री पर छापा मारा गया जहां बड़े रूप में पॉलिथीन थैलियां मिली है। आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पॉलीथिन थैलियां प्रतिबंधित है इसके बावजूद भी पॉलिथीन की शहर में सप्लाई हो रही थी सूचना मिलने पर छापा मारा गया। हालांकि फैक्ट्री में मालिक नहीं मिला है लेकिन बड़े स्तर पर पॉलिथीन की थैलियां मिली है। उन्होने बताया कि नगर परिषद की ओर से आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।