एसीबी डीजी बीएल सोनी आज जोधपुर प्रवास पर है। जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वही सोनी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों से फीडबैक भी लिया। अब तक की गई कार्यवाही को लेकर चर्चा की तो वही भविष्य में प्रभावी कार्यवाही को लेकर निर्देश भी दिए। बाद में सोनी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्थानीय टीम द्वारा स्टील भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे। आमजन को अधिक से अधिक जनसंवाद से जोडने का इस दौरान असर दिखाई देने लगा। विद्या वैली विद्यालय के विद्यार्थियों के अलावा विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस दौरान शिरकत की। वही सखी सहेली योजना के अलावा सीएलजी मेंबर्स,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की डी आई जी सवाई सिंह गोदारा व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अलावा राजस्थान पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में एसीबी डीजी बएल सोनी ने जनसंवाद कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि 2 साल में 1000 भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रैप किया गया है। आईएएस से लेकर आईपीएस और आर ए एस से लेकर हर तरह के भ्रष्ट अधिकारियों को ट्रैप किया गया। आमजन से एसीबी डीजी बीएल सोनी ने अपील करते हुए रिश्वत मांगने पर 1064 या 9413502834 नंबर पर शिकायत करने की अपील की। पद के दुरुपयोग और आय से अधिक मामले भी इसी श्रेणी में आते है। सरकारी ड्यूटी पर बड़ी मात्रा में नकद राशि लेकर परिवहन मामले की शिकायत करने की भी अपील की।