जोधपुर
कोटा मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ मारपीट के मामले में जोधपुर के रेजिडेंट डॉक्टर्स भी अपना विरोध जताते हुए नजर आ रहे हैं। विरोध जताने के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी कर रहे है। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप देवात के नेतृत्व में रेजिडेंट डॉक्टर्स द्वारा जोधपुर ने भी विरोध जताया जा रहा है। विरोध के चलते जोधपुर के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने आज 2 घंटे के लिए जोधपुर में कार्यों का बहिष्कार किया है वही कार्य बहिष्कार के चलते मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से वैकल्पिक इंतजाम भी इस दौरान किए गए हैं। वही जोधपुर के रेजीडेंट डॉक्टर्स ने विरोध के दौरान यह साफ कह दिया कि अगर जल्द ही मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो यह बहिष्कार जारी रहेगा साथ ही आंदोलन भी और तेज किया जायेगा।