जला हुआ एटीएम बरामद, चार लाख रुपए थे एटीएम में लूटेरों की तलाश जारी
जोधपुर।
शहर के शिकारगढ इलाके में सोमवार देर रात से मंगलवार अलसुबह के बीच बदमाश एक एटीएम को उखाड कर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी के आधार पर बदमाशो की तलाश शुरू की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब डेढ बजे शिकारगढ स्थित मिनी मार्केट पर लगे एक पीएनबी बैंक के एटीएम पर लूटेरों ने धावा बोला। एक गाडी में सात लूटेरे आए । कपडे से चेहरे ढके हुए थे। एटीम के सीसीटीवी बंद किए ओर उसके बाद उन्होंने जंजीरों से एटीएम को बांध कर उखाडा और वहां से लेकर चले गए। इसके कुछ देर बाद ही पुलिस को पता चल गया। जिसके बाद रात को नाकाबंदी करवाई गई। घटना का पता चलते ही एअरपोर्ट थाना पुलिस के अलावा कमिश्नर रविदत्त गौड, डीसीपी डॉ अमृता दुहन, एडीसीपी नाजिम अली सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे और आस पास के सीसीटीवी से फूटेज लेकर लूटेरों की तलाश में टीमे लगाई है।
तीन मिनट में पूरी घटना को दिया अंजाम
रात करीब एक बजकर 38 मिनट पर लूटेरे अपनी गाडी से वहां पहुंचे। तुरंत गाडी से बंधी लोहे की जंजीरे से एटीएम को बांधा और गाडी को तेज स्पीड से उठाया तो एक झटके में एटीएम उखड कर बाहर आ गिरा। जिसे गाडी में डालने के लिए लूटेरों ने काफी मशक्कत की। एटीएम बॉक्स इतना भारी था कि सभी लूटेरों ने मिलकर उसे गाडी में डाला और वहां से भाग गए। इस पूरी कवायद में लूटेरों को सिर्फ तीन मिनट का समय लगा।
दस मिनट बाद ही पुलिस को पता चला
इस घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस को इस घटना की जानकारी किसी ने दे दी। रात को ही पुलिस नाकाबंदी कर पुलिस ने तलाश शुय कर दी। जोधपुर और रोहट के बीच में पुलिस ने जली हुई हालत में एटीएम बरामद कर लिया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रुपए निकालने के लिए तोड कर जलाया गया है। इसके बाद पुलिस की एक टीम को पाली होते हुए जयपुर तक भेजी गई है। इसके अलावा लूटेरों के रास्ते के फूटेज भी जुटाए जा रहे हैं।