जोधपुर, 29 नवम्बर। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जोधपुर प्रवास के दौरान मंगलवार को अजीत कॉलोनी स्थित निवास पर आमजन से मिले। मंत्री शेखावत ने सुबह आठ बजे से दोपहर तक तक जन सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने लोगों के अभाव अभियोग सुने और यथासंभव समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया। मंत्री शेखावत का कहना है कि जोधपुर आकर पहली प्राथमिकता जनता – जनार्दन से भेंट और उनकी समस्या निवारण के उपाय करना होती है। हमारा आपसी संवाद एक बड़े परिवार के सदस्यों की तरह होता है।