-3.7 C
New York
Monday, December 23, 2024

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना और मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना का शुभारंभ किया,

जिला कलक्टर ने योजनाओं का जिला स्तर पर किया शुभारम्भ

जोधपुर जिले में दुग्ध योजना में 3,62,625 एवं यूनिफार्म योजना 3,29,363 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना और मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना का शुभारंभ किया,

जिला कलक्टर ने योजनाओं का जिला स्तर पर किया शुभारम्भ

जोधपुर जिले में दुग्ध योजना में 3,62,625 एवं यूनिफार्म योजना 3,29,363 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे

जोधपुर, 29 नवम्बर/मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जयपुर में राज्य स्तरीय शुभारम्भ समारोह में शिक्षा विभाग की मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना ( मध्याह्न भोजन योजना) और मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना का शुभारम्भ किया।

इस अवसर गहलोत ने विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की सफलता में शिक्षा विभाग की भूमिका की सराहना की। साथ ही अपने पहले कार्यकाल में दिया गया नारा ‘पानी बचाओ, बिजली बचाओ, सबको पढ़ाओ’ के महत्व को उल्लेखित करते हुए कहा कि बाल गोपाल योजना में दुग्ध वितरण के माध्यम से पोषण सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी एवं निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना से बच्चों में समानता का भावना विकसित होगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान, मुख्य सचिव उषा शर्मा और संबधित अधिकारीगण एवं बाल गोपाल उपस्थित रहे।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान् जोधपुर के राजीव गाँधी सेवा केंद्र में जिला प्रमुख लीला मदेरणा, महापौर नगर निगम (उत्तर) कुन्ती देवडा, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर ( द्वितीय) श्वेता कोचर, संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग प्रेमचन्द सांखला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खींचड़, समाज सेवी जसवंत सिंह कछवाहा, कांग्रेस दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, कांग्रेस उत्तर जिलाध्यक्ष सलीम खान, और अन्य जन प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय शुभारम्भ समारोह का आयोजन हनुवंत गार्डन में किया गया, जहाँ जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि दोनों योजनाओं से बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोगी बनेगी।

इस कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावटा और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महामंदिर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर द्वारा बाल गोपाल योजना के तहत दूध वितरण किया गया और मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म योजना के तहत प्रत्येक बच्चे को यूनिफर्म के दो सेट वितरित किये गए।

इस दौरान् बताया गया कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में जोधपुर जिले के 17 ब्लॉक के कक्षा 1 से 8 तक के कुल 3,62,625 विधार्थी लाभान्वित होंगे।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना में जिले के कक्षा 1 से 8 तक के कुल 3,29,363 विधार्थी लाभान्वित होंगे। इस योजना में प्रत्येक विद्यार्थी यूनिफार्म के 2 सेट का कपड़ा उपलब्ध करवाया जायेगा और यूनिफॉर्म की सिलाई के लिए 200 रुपए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से बैंक खाते में दिए जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles