यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव अजय गहलोत के फार्म हाउस पहुंचकर कई मुद्दों पर विस्तार की चर्चा
फार्म हाउस पर ही जनसुनवाई के बाद कई मामलों में मौके पर अधिकारियों को दिए निर्देश
जोधपुर। आरसीए के चेयरमैन जोधपुर लोकसभा के प्रत्याशी वैभव गहलोत ने सूरसागर क्षेत्र का दौरा कर कांग्रेस के वरिष्ठ लोगों से मुलाकात की। सूरसागर पहुंचने के बाद उन्होंने यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव अजय गहलोत के निवास जाकर कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। वैभव गहलोत ने मारवाड़ी नस्ल के घोड़े वह गिर नस्ल की गायों के बारे में भी जानकारी ली। इसके अलावा जोधपुर व आसपास के जिलों से जुड़ी के मामलों विस्तार से चर्चा में हुई। इस दौरान फार्म हाउस पर आगंतुको से भी गहलोत ने मुलाकात कर जनसुनवाई की। इस अवसर पर कुंजी महाराज, प्रभुलाल कच्छवाहा, मांगीलाल भट्ट, श्याम सिंह, देवी सिंह गाड़ा, जय सिंह, जगमाल सिंह, करणी सिंह, हरिराम व चैन्ननाथ आदि समाजसेवी मौजूद रहे।
अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
आरसीए चेयरमैन गहलोत ने मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया। गहलोत ने अधिकारियों से कहा कि जोधपुर जिले के किसी भी व्यक्ति का काम नहीं रुकना चाहिए। सरकार की महत्वकांक्षी व लोक कल्याणकारी योजनाओं का लोगों को लाभ मिले।
अजय गहलोत ने दिलाया विश्वास
मुलाकात के दौरान यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव अजय गहलोत ने आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत को विश्वास दिलाते हुए कहा कि क्षेत्र का हर व्यक्ति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किए गए विकास कार्यों से और गरीब को गणेश मानकर लागू की गई योजनाओं से खुश है। वही माली समाज के लोग भी मुख्यमंत्री को अपना गौरव मानते हैं।
युवा हृदय सम्राट वैभव गहलोत की सराहना
युवा हृदय सम्राट व माली समाज के गौरव वैभव गहलोत के अचानक पूर्व महासचिव अजय गहलोत के फार्म हाउस पर पहुंचकर सहज और सरलता का जो परिचय दिया। उसकी चौहू ओर तारीफ हो रही है। सूरसागर क्षेत्र के लोगों ने वैभव गहलोत के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि समाज के लोगों के बीच आने जाने से समाज भी आपके लिए हर वक्त खड़ा रहेगा।