महिला पीजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों का एक दिवसीय शिविर शनिवार को संपन्न हुआ । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मनोरमा उपाध्याय ने बताया की शिविर के प्रारंभ में छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय बोहरा के नेतृत्व में योग और प्राणायाम किया । जिसमें छात्राओं को विभिन्न योगा के आसनों से अवगत करवाया गया और उसके पश्चात छात्राओं ने डॉ बोहरा के नेतृत्व में ,गोद ली हुई बस्ती में श्रमदान किया । छात्राओं ने अन्नपूर्णा सेवा क्षेत्र में भी श्रमदान और वृक्षारोपण किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एडवोकेट मनीष पुरोहित छात्राओं को महिलाओं के अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी तथा छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए । अन्नपूर्णा सेवा क्षेत्र के संयोजक लालचंद, सुनील जोशी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया । महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर एस पी व्यास ने छात्राओं के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की ।