राज्य सरकार की ओर से राजकीय विद्यालयों में ड्रेस वितरण के तहत शहर विधायक मनीषा पंवार ने शनिवार को शहर के विभिन्न विद्यालयों में ड्रेस वितरण किया
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रातानाडा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रातानाडा और श्री रामस्वरूप गणेशी देवी चिल्का राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर, श्रीमती सरला गर्ग राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर और विशिष्ट पूर्व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर में बच्चों को राज्य सरकार की मुख्यमंत्री नि शुल्क ड्रेस वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें बच्चों को ड्रेस कीट वितरण की गई और साथ में विद्यालय में बच्चों के परिजन भी मौजूद रहे।
राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को बच्चों और परिजनों को इससे अवगत करवाया गया।।
इस ड्रेस कीट वितरण समारोह में पार्षद एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष दक्षिण नरेश जोशी के साथ कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।।