ओसियां ।
सृजन मानव शिक्षा व कल्याण संस्थान उमेद नगर में आज विश्व विकलांगता दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य मीना चौधरी ने बताया कि व्यक्ति की शारीरिक अक्षमता उसकी मानसिक सोच, मनोवृति या चिंतन के साथ कोई संबंध नहीं रखती बल्कि ऐसे व्यक्ति भी मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ होते हैं । उनके साथ समानता का व्यवहार किया जाना चाहिए । उन्होंने समाज का आह्वान किया कि हमें दिव्यांग व्यक्तियों के साथ आदरपूर्वक व उचित व्यवहार करना चाहिए क्योंकि उनकी किसी अंग की शिथिलता दूसरे अंग की सशक्तता में परिलक्षित होती है । इस अवसर पर सृजन संस्थान की सभी संस्थाओ के विद्यार्थियों ने रंगोली, चार्ट, मेहंदी, नृत्य, वाद विवाद व आशुभाषण प्रतियोगिता में सहभागिता निभाई । विजेता विद्यार्थियों को तकनीकी संस्थान के प्राचार्य गजेंद्र चौधरी, कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. शेषनाथ यादव व प्रोफेसर से खटक के हाथों सम्मानित किया गया । संस्था के उप प्राचार्य प्रेमसुख सुथार, महेश गोदारा, मनीष चौधरी, गणेश सोनी, रविंद्र सिंह यादव ने प्रतियोगिताओं का समन्वयन किया । वही मोती राम देवासी, नेनाराम मंडा ने दिव्यांग जनों के आरामदायक आगमन प्रस्थान को सुनिश्चित किया । कार्यक्रम का संचालन सुनील तंवर व हरदेव चौधरी ने किया ।