विप्र फाइन्डेशन द्वारा अरूणाचल प्रदेश में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम की 51 फीट की पंचधातु निर्मित 11 करोड़ से निर्मित विशाल प्रतिमा की स्थापना हेतु शनिवार को भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण रथ यात्रा निकाली गई। विप्र फाइन्डेशन पदाधिकारी ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ जोधपुर के महिर्ष दधीचि उधान पावटा से किया गया। उन्होने बताया कि पुरे ब्राहण समाज के लिए गौरव की बात है कि भगवान परशुराम की 51 फीट विशाल प्रतिमा की स्थापना की जा रही है जिसमें सभी ब्राहण बंधु बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है। यह रथ यात्रा जालोरी गेट, आखलिया चौराहा, जुना खेड़ापती बालाजी मंदिर पर जाकर समाप्त हुई