0.5 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

जयपुर से चिकित्सको की टीम ने की विस्फोट हादसे के मरीजों की जांच , महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहे उपचार और व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

जयपुर से आई चिकित्सकों की टीम ने शेरगढ़ के भुंगरा में हुए गैस विस्फोट हादसे में घायल मरीजों की जांच की और महात्मा गांधी अस्पताल में किए जा रहे इलाज की व्यवस्थाओं पर संतोष भी जताया डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिलीप कछवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे जोधपुर पहुंची और रात को ही अस्पताल में उन्होंने मरीजों की जांच की तथा इसके बाद शनिवार सुबह फिर से राउंड लेकर मरीजों को जांचा तथा इलाज की पूरी प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया जयपुर से आई टीम के सदस्य एवम डिपार्टमेंट ऑफ प्लास्टिक सर्जरी के सीनियर प्रोफेसर डाक्टर प्रदीप शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जयपुर पहुंचने के तुरंत बाद उनके उनके साथ आए अन्य चिकित्सक गणों द्वारा मरीजों की जांच की गई और इलाज प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी ली गई है और यहां पर चल रही प्रक्रिया पूर्ण रूप से संतोषजनक है किसी भी प्रकार की व्यवस्था में और इलाज की प्रक्रिया में कोई कमी नहीं है एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को जोधपुर से अन्यत्र कहीं ले जाकर उपचार करने की आवश्यकता महसूस नहीं हो रही है क्योंकि यहां पर भी इलाज से संबंधित पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं तथा डॉक्टर्स की टीम पूरी तरह से मरीजों के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही है तथा डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य दिलीप कछवाहा अस्पताल अधीक्षक राजश्री बहरा स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं जयपुर से आई टीम ने डाक्टर गुप्ता के अलावा एनेस्थीसिया के सीनियर प्रोफेसर डाक्टर राजीव शर्मा, जनरल सर्जरी के सीनियर प्रोफेसर डाक्टर के एल मीणा शामिल है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles