-0.9 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने पेट्रोलियम कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एल.पी.जी.गैस सिलेण्डरों से हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु उचित कदम उठाने के दिए निर्देश

जोधपुर, 10 दिसम्बर,
जोधपुर जिले में लगातार एल.पी.जी.गैस सिलेण्डरों में लगातार हो रहे विस्फोट जैसी गंभीर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु उचित कार्यवाही के लिए उठाए जाने वाले सुरक्षात्मक कदमों के लिए तेल एवं प्राकृतिक गैस कम्पनियों के अधिकारियों के साथ आज मध्यान्ह सर्किट हाउस में बैठक की। बैठक के दौरान राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने इण्डियन ऑयल सहित अन्य कम्पनियों के प्रतिनिधियों से घरेलू गैस के सुरक्षात्मक उपयोग व उचित रखरखाव हेतु गैस कम्पनियों व गैस एजेन्सियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाते हुए निर्देषित किया कि भारत सरकार की नीति अनुसार प्रदूषण नियंत्रण तथा वन/पेड़ों के संरक्षण के लिए एल.पी.जी. गैस की पहुंच अधिक से अधिक परिवारों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में एल.पी.जी. गैस के उपभोक्ताओं को बढ़ाया जा रहा है। इसके विपरित ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के कम पढ़े लिखे, गरीब व महिलाओं में एल.पी.जी. गैस के उपयोग व रखरखाव की जानकारी का अभाव होने से गैस लीकेज व गैस हादसों में बढ़ोतरी हो रही है। इसको रोकने हेतु सभी तेल एवं प्राकृतिक गैस एजेन्सियों व उनके अधिकृत डीलरों को लगातार आमजन को जागरूक/षिक्षित करने की दिषा में कार्यक्रम चलाये जाने की आवष्यकता है। इसके अतिरिक्त पारिवारिक व सार्वजनिक समारोह में भी एल.पी.जी. गैस का उपयोग बढ़ रहा है ऐसे आयोजनकर्ताओं को भी संबंधित गैस वितरण एजेन्सियों व विषेषज्ञों के मार्फत एल.पी.जी. के उपयोग व रखरखाव के तौर तरीकों से अवगत करावे एवं एल.पी.जी. के सुरक्षात्मक उपयोग के लिए अपनाए जाने वाले कदमों से भी विस्तार से अवगत कराये जाने की आवश्यकता है। राजेन्द्र गहलोत ने सभी कम्पनियों को संयुक्त रूप से जिला प्रशासन , पुलिस, रसद विभाग के साथ तालमेल बढ़ाते हुए अवैध गैस रिफलिंग, अवैघ विक्रय व भण्डारण के विरूद्ध ठोस कानूनी कार्यवाही करने की आवष्यकता बताई। राज्यसभा सांसद ने सभी गैस कम्पनियों के प्रतिनिधियों से फाइबर सिलेण्डर के उपयोग को बढ़ाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने की आवष्यकता पर बल दिया। ताकि हादसों में सिलेण्डरों के फटने की घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके।
राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने गैस कम्पनियों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि ग्राम भूंगरा में घटित गैस त्रासदी में हुए हताहतों व पीड़ित परिवाों को इन्ष्योरेन्स कम्पनियों के मार्फत नियमानुसार अधिक से अधिक मुआवजा राषि जारी कराने की दिषा में भी शीघ्र कार्यवाही प्रारम्भ करें एवं अपने स्तर पर यह भी जांच करें कि भूंगरा गांव में हुई गैस त्रासदी के क्या कारण रहे एवं इसके लिए जिम्मेदारी भी तय की जावे। ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुर्नावृत्ति नहीं हो। इस बैठक में तेल एवं प्राकृति गैस कम्पनियों के प्रतिनिधि के तौर पर श्रीमति ज्योति, डी.ओ.,इण्डियन ऑयल, मैनेजर,एलपीजी-एस श्री अंकुर भार्गव, नरेन्द्र कांवरियां, ए.एम. एलपीजी-एस, अमिताभ ठाकुर, डी.जी.एम. एलपीजी रिजनल, एवं जसवीरसिंह, ए.एम. एलपीजी-एस जोधपुर उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles