जोधपुर मण्डल (आरपीएफ) रेलवे सुरक्षा बल ने सफाईकर्मी की बेटी के शादी में मायरा भरकर सामाजिक सरोकार निभाया है। जानकारी के अनुसार सफाई कर्मी सुशील कुमार की बेटी के विवाह में जोधपुर मण्डल के आरपीएफ मय अधिकारियों ने 1 लाख 25 हजार रु नकदी, चांदी की ज्वेलरी, और कपड़ें देकर मायरा भरा तथा आरपीएफ के अधिकारी स्टॉफ ने सफाईकर्मी की बेटी का मामा बनकर सफाई कर्मी के पत्नी को चुंदड़ी भी ओढाई तो सफाई कर्मी व उनकी पत्नी की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। विवाह समारोह में उपस्थित सभी ने आरपीएफ की प्रशंसा की।