जोधपुर के जालोरी गेट क्षेत्र में मंगलवार शाम नगर निगम का तेज गति से आया डंपर दीवार में जा घुसा, जिससे दीवार टूट गई। वही पास में खड़ी एक कार पर दीवार के गिर जाने से कार भी पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके चलते डंपर चालक डंपर को भगा ले गया। कार मालिक ने सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। सरदारपुरा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।