0.6 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

तेल भरने के लिए आ रहे टैंकर में शार्ट सर्किट , लगी भीषण आग

जोधपुर शहर के सालावास रोड तेल डिपो से कुछ पहले एक नए तेल टैंकर में सुबह भीषण आग लग गई। गनीमत थी कि वह तेल भरने के लिए जोधपुर आ रहा था, भरा होता तो और
भी बड़ा हादसा हो सकता था। दमकल की चार गाड़ियों ने मिलकर इस पर काबू पाया। तेल टैंकर का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है। उसका चालक सुरक्षित बच गया।

बासनी फायर स्टेशन प्रभारी वंशीदास ने बताया कि बाड़मेर जिले से भूपेंद्र कुमार एक नया तेल टैंकर लेकर नीमपुर सालावास डिपो पर आ रहा था। सुबह साढ़े आठ बजे के आस पास यह तेल टैंकर लेकर जब डिपो से कुछ नजदीक पहुंचा तब संभवत उसके इंजन में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग तेजी से फैलने पर वह वह गई। इधर सूचना मिलने के साथ ही बासनी से दो और बोरानाडा से दो गाड़ियों को रवाना किया गया। फायरमैन विकास, रेखाराम

घनश्याम, नरेंद्र कुमार और वाहन चालक महावार एवं राजनीत गुर्जर तत्काल यहां पहुचे तेल टैंकर में लगी आग से उसका अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। केबिन से लेकर टायर ट्यूब जलकर नष्ट हो गए। प्रभारी यशोदास ने बताया कि आग को काबू पाने में घट भर का समय लगा। तेल टैंकर नया था और पहली बार हो डिपो से तेल भरवाने के लिए पहुंच रहा था।

Related Articles

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles