राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बुधवार सुबह जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी अस्पताल में शेरगढ़ गैस सिलेंडर त्रासदी में घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। राजेंद्र गुढ़ा ने इसे दुखद हादसा बताते हुए कहा कि उन्होंने आज घायलों से मुलाकात की है और परिजनों से मिले हैं। चिकित्सकों की ओर से उन्हें बेहतर उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से हादसे में पीड़ितों को विशेष पैकेज देने की भी मांग की। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए और संकट की इस घड़ी में सभी को पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। मरीजों को हायर सेंटर में रेफर करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक झुलसने