0.6 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

उत्कृष्ट कार्य करने पर लोको पायलटों एवं सहायक लोको पायलट को डीआरएम ने किया सम्मानित

जोधपुर, 15 दिसंबर। रेलवे के संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचालन के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संचालन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर लोको पायलटों के सतर्कता एवं सजगता की सराहना करते हुए मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया गया ।

भीलडी- जोधपुर सेक्शन में गाड़ी संख्या एमडीसीसी के संचालन के दौरान लोको पायलट महेंद्र सिंह नेगी, लोको पायलट (माल) और निखिल परिहार, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट कार्य करते समय सहायक लोको पायलट के द्वारा नियमानुसार गोलाई में गाड़ी निरीक्षण के दौरान गाड़ी में अनियमितता पाई। इस बात की सूचना सम्बंधित अधिकारियों को देकर सुरक्षित एवं संरक्षित संचालन कर संभावित दुर्घटना को बचाकर उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में रईस खान लोको पायलट मेल एक्सप्रेस एवं जगदीश ‘ओ’ सहायक लोको पायलट को भी गाड़ी संचालन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

डीआरएम पांडेय ने कहा कि सावधानी व तत्परता के साथ ट्रेन परिचालन करने से दुर्घटना को रोका जा सकता है। लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट अपने कर्तव्य तथा दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ किया है, जिससे अन्य लोको पायलट को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक मनोज जैन, वरि.मण्डल यांत्रिक इंजिनियर (शक्ति) रवि मीणा एवं सहायक मण्डल यान्त्रिक इंजीनियर (शक्ति) शिल्पा पुनिया उपस्थित थे I

Related Articles

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles