लाचू कॉलेज एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में कौशल एवं उद्यमशीलता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण महानिदेशालय न्यू दिल्ली के संयुक्त निदेशक सुभाष चंद्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्राचार्य रोहित कुमार जैन ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजकों का स्वागत करते हुए कहा कि बेरोजगारी की समस्या का समाधान स्वरोजगार सृजन तथा कौशल विकास है। मुख्य वक्ता अखिलेश कुमार मीणा ने बताया कि वर्तमान में विद्यार्थियों के लिए किताबी ज्ञान के साथ-साथ कौशल विकास , संप्रेषण कौशल, नेतृत्व, सृजनात्मक क्षमता आदि गुणों का विद्यार्थी के चहुंमुखी विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।