रास्ते के विवाद को लेकर केलनसर गांव में हुई हत्या के एक मामले में सभी ग्रामीण जोधपुर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कार्यालय पहुंचे और उन्हें ज्ञापन देकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। केलनसर गांव से आए ग्रामीणों ने बताया कि 6 नवंबर को राम रख विश्नोई के साथ 2 लोगों ने मारपीट की। मारपीट रास्ते के विवाद को लेकर की गई जिसके बाद गंभीर रूप से घायल राम रख राम को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां 10 दिन तक इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने एक आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन दूसरा आरोपी अब भी फरार है। ग्रामीणो ने दूसरे आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले में जांच अधिकारी बदलने के लिए मांग की है