जोधपुर के माता का थान क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े बजरी माफियाओं के बीच हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और वारदात में प्रयुक्त 9 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि बुधवार को बजरी तस्करी के मामले को लेकर ओमप्रकाश रलिया और सागरराम के बीच विवाद हो गया और इस घटना में फायरिंग भी हुई थी, वही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की स्कॉर्पियो गाड़ी को भी डंपर व कैम्पर से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और दहशत में आ गए।मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में आरोपी राजेश विश्नोई, माला राम विश्नोई, सूरज और सही राम को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं इस वारदात में प्रयुक्त 9 वाहनों को जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद बजरी माफियाओं के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। बुधवार और गुरुवार मध्य रात्रि के बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बजरी तस्करी के उपयोग में काम आने वाले 47 वाहन जब्त किए हैं जिसमें डंपर, कैंपर, स्कॉर्पियो, बोलेरो जेसीबी वाहन शामिल है।