0.3 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश- दो करोड़ रुपए के वाहन बरामद

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 करोड रुपए के वाहन जब्त किए हैं। जिनमें 11 लग्जरी वाहन और 2 बाईक शामिल है। इस पूरी कार्रवाई में 27 वाहन चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया गया है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ और डीसीपी डॉक्टर अमृता दुहान ने बताया कि इलाके में हो रही वाहन चोरियों की घटनाओं के बाद टीम बनाकर वाहन चोरियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इस मामले में एयरपोर्ट थाना टीम ने सीसीटीवी फुटेज तकनीकी कौशल और मुखबिर तंत्र के आधार पर वाहन चोरों को चिन्हित किया और उन्हें पकड़ने की कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय गैंग के सरगना श्रवन देवासी को गिरफ्तार किया और उसके दो अन्य साथियों मोहन उर्फ मुन्ना और अशोक गोदारा को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles