-मंडल रेल अस्पताल का निरीक्षण कर ऑपरेशन मॉड्यूलर थिएटर का किया अवलोकन
जोधपुर, 16 दिसंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक गौतम अरोड़ा ने शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडेय के साथ जोधपुर मंडल के भगत की कोठी स्टेशन और मंडल रेल अस्पताल का निरीक्षण किया।
अरोड़ा एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे जहां भगत की कोठी स्टेशन पर स्टेशन मास्टर कक्ष, रिले रूम, पैनल रूम का बारीकी से निरीक्षण किया और उन्होंने आवश्यक सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।
अपर महाप्रबंधक स्टेशन पर स्थित “एक स्टेशन एक उत्पाद” कियोस्क, कैटरिंग स्टॉल का निरीक्षण किया इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय के जांच शाखा अधीनस्थ अधिकारी कार्यालय, प्रभारी निरीक्षक कार्यालय एवं स्टाफ सुविधाओं का जायजा लिया।
अपर महाप्रबंधक द्वारा भगत की कोठी स्टेशन पर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाएं प्लेटफार्म पर साफ-सफाई आदि का ने जायजा लिया। स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक व दो पर लगी लिफ्ट का निरीक्षण किया साथ में निर्माणाधीन एस्केलेटर का भी अवलोकन किया।
अपर महाप्रबंधक को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भगत की कोठी स्टेशन पर चल रहे हैं विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्टेशन यार्ड, वंदे भारत डिपो इत्यादि कार्यों का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद स्टेशन के सेकंड एंट्री गेट के लिफ्ट और निर्माणाधीन एस्केलेटर का निरीक्षण किया तथा आरक्षण कार्यालय के टिकट बुकिंग कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यरत कर्मचारी से बात की।
इसके बाद अपर महाप्रबंधक जोधपुर रेल मंडल अस्पताल पहुंचे जहां मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन व स्टाफ ने एजीएम का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। एजीएम ने इमरजेंसी वार्ड, डॉक्टर कक्ष का निरीक्षण किया अस्पताल में अति गंभीर मरीजों के परिजनों से बात की तथा अस्पताल में रेल कर्मचारियों व उनके आश्रितों के सर्जरी उपचार हेतु लगे ऑपरेशन मॉड्यूलर थिएटर -ओटी का भी अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
अस्पताल परिसर में किया पौधरोपण
जोधपुर रेल मंडल अस्पताल परिसर में अपर महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए पौधरोपण किया गया।
इस दौरान डीआरएम गीतिका पांडेय, एडीआरएम मनोज जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय मुकेश मीणा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर बिजली प्रवीण चौधरी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीणा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।