0.3 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्त दिवसीय विशेष शिविर आरम्भ

जय नारायण व्यास शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित महिला पी जी महाविद्यालय में आज से सात दिवसीय विशेष सात दिवसीय विशेष शिविर का आरंभ संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रखर एनएसएस अधिकारी प्रोफेसर पी एम जोशी की अध्यक्षता में तथा संस्थान के वरिष्ठ सदस्य ई. जे पी व्यास जी के मुख्य आतिथ्य में एसएन जोधावत सभागार में आरंभ किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय गीत को गाकर संकल्पबद्ध तरीके से आरम्भ किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में मैं नही तुम के सिद्धांत से अवगत करवाते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा मनोरमा उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के अपने विशद अनुभवों से छात्राओं को समृद्ध किया।सेवा परमो धर्म:के सिद्धांत का पोषण करते हुए उन्होंने सेवा के क्षेत्र में निष्काम भाव की महती आवश्यकता के रेखांकित किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी प्रो पी एम जोशीजी ने छात्राओं को विविध सरकारी योजनाओं,राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने के प्रयोजन बताते हुए सप्त दिवसीय विशेष शिविर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
सात दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बताते हुए एन एस एस प्रभारी डा नितेश व्यास ने कहा कि कार्यक्रम दिवसों में प्रतिदिन बालिकाओं द्वारा योग प्राणायाम कर कार्यारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत विविध दिवसों में पृथक पृथक रैलियां निकाली जाएगी।जिसके अन्तर्गत प्रथम दिवस में पर्यावरण चेतना रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की श्रृंखला में इकाइयों द्वारा गोद ली गयी बस्तियों में टीकाकरण जागरुकता,स्थास्थ्य सेवा,श।श्रमदान,वस्त्रादि वितरण एवं सघन वृजक्षारोपणादि कार्य किते जाएंगे।
अधिकारी डा संजय बोहरा ने आज तक किये गये एन एस एस के कार्यों की एक सुन्दर चित्र प्रदर्शनी प्रस्तुत की।जिसका अवलोकन अधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा किया गया।
विज्ञान इकाई प्रभारी डा रेखा पुरोहित ने विविध स्लोगन प्रदर्शनी एवं रैली का सफल आयोजन करवाया।
कार्यक्रम के अन्त में संस्थान अध्यक्ष प्रो एस पी व्यास ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य प्रभारी डा संजय बोहरा ने किया।
कार्यक्रम के अगले चरण में डीएसपी अनिल पुरोहित जी ने आत्मरक्षा विषय पर छात्राओं को सजग और सम्बोधित किया।किसी को भी शारीरिक और मानसिक क्षति पहुंचाने, छेड़छाड़,बाल विवाह आदि विषयों पर प्रकाश डालते हुए प्रमुख धाराओं तथा रक्षा उपयों को बताकर जागरुक किया। निड़र होकर शत्रु का प्रतिकार करने की शिक्षा देते हुए डिप्रेशन से दूर होकर आत्मविकास करने की शिक्षा दी। कार्यक्रम में जयनारायण शिक्षण संस्थान के सचिव श्री केके व्यासजी ने डीवायएसपी श्री अनिल पुरोहित का स्मृतिचिह्न एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिवादन किया।

Related Articles

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles