तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापारी संघ जोधपुर ने हाल ही में हुए शेरगढ़ तहसील के भूगंरा गांव में विवाह समारोह के वक्त गैस सिलेंडरों विस्फोट से मरे हुए 33 मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
तिब्बती ऊनी कपड़े के प्रधान छीमें टेमिंग ने कहा कि आज सभी ऊनी कपड़ों की दुकानें पूरे दिन बंद रहेगी ओर हम सभी तिब्बतीयों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए सुबह जल्दी उठकर पूजा अर्चना की
इस हादसे में घायल हुए लोगों के लिए जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की । चूंकि महात्मा गांधी अस्पताल का मोर्चरी कक्ष के सामने प्रत्येक दुकान के आगे मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर छीमें ने यह भी कहा कि हम सभी तिब्बती भारत के अलग अलग राज्यों से पिछले 42 वर्ष से हर साल जोधपुर आते हैं । जोधपुर की अपनायत और जोधपुर वासियों से हमारा दिल से जुड़ाव रहा है। हमारा कर्तव्य बनता है कि इतने दर्दनाक मौतों एवं मृतकों के परिवार को मौन श्रद्धांजलि अर्पित करें। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
इस अवसर पर भारत तिब्बत मैत्री संघ की महासचिव क्षमा पुरोहित और सचिव पुष्पा गहलोत के साथ दिनदयाल पुरोहित और अन्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पण की ।