एक बार फिर चोरी ने रेकी कर बंद पड़े मकान को बनाया निशाना
जोधपुर के हाउसिंग बोर्ड़ सेक्टर 23 में घरो में चोरी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आक्रोशित क्षेत्रवासीयो ने कुछ दिन पहले ही डीसीपी पश्चिम कार्यालय में उपस्तिथ होकर डीसीपी पश्चिम गौरव यादव को ज्ञापन सौपा था जिसके बाद डीसीपी द्वारा आश्वस्त किया गया था कि पुलिस द्वारा सख्त कारवाई करते हुए चोरी को रोकने का प्रयास किया जाएगा। परन्तु रविवार देर रात एक बार फिर 23 सेक्टर में बंद पड़े एक मकान को चोरो ने अपना निशाना बनाते हुए इस घर से लाखो का माल साफ कर लिया। क्षेत्रवासीयो ने बताया कि मकान मालिक बाल कृष्ण गोयल किसी काम से शहर से बाहर गए हुए थे जिसकी भनक इन चोरो को पहले से थी। चोरो ने मौके का फायदा उठाते हुए घर में घुसकर अलमारी के ताले तोड़े एवं नकदी व जेवर चुरा ले गए। जिसके बाद क्षेत्रवासीयो में रोष व्याप्त हो गया। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और घटना की जानकारी ली। क्षेत्रवासीयो ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में पुलिस थाने पहुच मामले के बारे में रिपोर्ट दर्ज कराई।