ओसियां में हुआ राष्ट्रशक्ति का आगाज़
ओसियां । ओसियां में राष्ट्र सेविका समिति का प्राथमिक शिक्षा वर्ग श्री सच्चियाय आदर्श विद्या मंदिर में चल रहा है । जिसका पथ संचलन का आयोजन हुआ जो आदर्श विद्या मंदिर से रवाना होते हुए माहेश्वरी बगेची, मुख्य बाजार, गांधी चौक, विष्णु अस्पताल,बस स्टैण्ड देव का बेरा , माताजी मंदिर सैवल्या माता मन्दिर वापस आदर्श विद्या मंदिर में सम्पन्न हुआ। समिति की प्रान्त कार्यवाहिका डॉ. सुमन रावलोत ने बताया कि आचार पद्धति और प्रार्थना करने के बाद शहर की सड़कों पर निकले पथ संचलन को देखने के लिए बाजार में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। बंजरग दल, भारत विकास परिषद और अन्य सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों और जनता ने भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारा लगाते रहे। इस दौरान जबरदस्त पुष्प वर्षा पूरे संचलन के समय सेविकाओं पर होती रही। संचलन केटी मध्य में भगवा ध्वज लिए सेविकाओं के साथ पूरे संचलन में कार्यकर्ता घोष की धुन पर कदमताल करती हुई अनुशासन और संगठन जागृति का संदेश दे रही थी। इस दौरान विभाग कार्यवाहिका गजेन्द्र कंवर, फलोदी जिला कार्यवाहिका मीना जोशी, वर्गाधिकारी जशोदा रत्नु, बिलाड़ा जिला कार्यवाहिका निर्मला दाधीच, महानगर कार्यवाहिका सन्तोष पंवार, उर्मिला प्रजापत, विनीता सहित शिक्षिकाओं का सहयोग रहा ।