केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर तीन दिवसीय दौरे पर राजस्थान में है। आज अनुराग ठाकुर जोधपुर पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से अनुराग ठाकुर का स्वागत किया। अनुराग ठाकुर आज जोधपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे और उसके बाद सुबह जैसलमेर के लिए रवाना होंगे और जैसलमेर में ही नववर्ष मनाएंगे। इस अवसर पर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश को शांत राज्य माना जाता था और यहां काफी संख्या में पर्यटक आते थे, लेकिन आज कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। खनन माफिया पनप रहे है और महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है लेकिन सरकार कोई भी कार्रवाई नहीं कर पा रही है। ठाकुर ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के वादे को लेकर कांग्रेस सत्ता में आई थी लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया। युवाओं को रोजगार भत्ता देने के बजाय रोजगार छीनने का काम किया जा रहा है। आए दिन पेपर लीक की घटनाएं हो रही है। बार-बार पेपर लीक की घटनाएं होने से जहां युवाओं में हताशा और निराशा का माहौल है और वह आत्महत्या कर रहे है, वहीं मंत्रियों के रिश्तेदार उच्च पद हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार और कितने युवाओं की जान लेने पर आमादा है, वहीं उनके मंत्री भी इन मुद्दों पर जिस तरह के बयान दे रहे हैं ऐसा लगता है कि वह राजस्थान की जनता के प्रति संवेदनशील नहीं है और वह अपना घर और अपना पेट भरने के सत्ता में आए है। ओपीएस लागू करने में केंद्र सरकार की ओर से अड़चन डालने के आरोप पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओपीएस लागू करने की एक निर्धारित प्रक्रिया है जिसे सभी जानते हैं लेकिन अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरे पर फोड़ना कांग्रेस की परंपरा रही है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनका इतिहास 1984 के दंगों से भरा हो, जिन्होंने जम्मू कश्मीर में धारा 370 35a लगाई हो वह आज भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आज काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं, निवेश बढ़ा है, आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है, पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है, राहुल गांधी को बताना चाहिए कि क्या वह इस कदम की का स्वागत करते हैं। वहीं राहुल गांधी को बताना चाहिए कि क्या वह जम्मू-कश्मीर में मोहब्बत फैलाने जा रहे हैं यह वातावरण खराब करने ?