गुरू भक्तों ने किया राजेंद्रसूरी गुणगान। अखिल भारतीय जैन गौरव समिति एवं चिंतामणी पार्श्व मंडल के तत्वाधान में जैनाचार्य राजेंद्रसूरी के जन्म पुण्य तिथी निमित्ते गुरु भक्तों ने राजेंद्रसुरी गुणगान किया। आयोजित गुणगान में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनराज विनायकिया ने श्रद्धा व्यक्त करते कहा कि राजेंद्रसुरी त्रिस्तुतिक संघ के सच्चे मार्गदर्शक थे, विनायकिया ने राजेंद्र सूरी को विश्व की महान विभूति व महान योगी बताते कहा कि वे अभीधान राजेंद्र कोष के रचयिता भी थे ।समिति के राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश चौपड़ा ने नमन करते हुए कहा कि गुरुदेव प्रखर विद्वान के साथ द्ठ संकल्पी महाराज थे । राजेंद्र भंडारी ने कहा कि गुरुदेव वास्तव में जिन शासन त्रिस्तुतिक संघ के हीरो थे आलोक पारख गरविन मेहता मनिष मेहता आदि ने गुरुदेव राजेंद्र सूरी के गुणगान व जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला संचालन करते विनायकिया ने सभी का आभार जताया।