विधायक संयम लोढा ने गर्ग समाज क्रिकेट प्रतिभा कप 2022 का किया उद्घाटन
जिस खिलाडी के टी शर्ट के पीछे राजस्थान लिखा है, उसे भी सरकारी नौकरी- संयम लोढा
विधायक संयम लोढा ने गर्ग समाज क्रिकेट प्रतिभा कप 2022 का किया उद्घाटन
सिरोही, 29 दिसम्बर।
विधायक संयम लोढा ने कहां कि खेल के लिहाज से राजस्थान में स्वर्णिम काल चल रहा है। पहले जिस खिलाडी की टी-शर्ट के पीछे भारत लिखा हुआ होता उसे ही सरकारी नौकरी मिलती थी अब जिस खिलाडी के टी शर्ट के पीछे राजस्थान लिखा हुआ है उसे भी सरकारी नौकरी मिलेगी।राजस्थान सरकार ने 400 से अधिक खिलाडियों को सरकारी नौकरी मिलेगी। लोढा सिंदरथ खेल मैदान में आयोजित गर्ग समाज क्रिकेट प्रतिभा कप 2022 के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।
विधायक संयम लोढा ने कहां कि अभी ग्रामीण ओलंपिक खेल में 71 हजार से अधिक लोगो ने भाग लिया। 2023 में हम शहरी ओलंपिक करवाने जा रहे है। आज भी हमारे 52 प्रतिशत बच्चे को खेल नही खेलते और परिजन बच्चो की तरफ कोई ध्यान नही देते है। अब अगर बच्चा रोता है तो परिजन सबसे पहले उसके हाथ में मोबाईल दे देते है। ऐसा नही करना चाहिए, हमे बच्चो को खेल के प्रति जागरूक करना चाहिए। लोढा ने कहां कि मैं जिस भी विद्यालय में जाता हूं वहां के अध्यापकों को सबसे पहले बच्चो को खेल खिलाने की बात करता हूं। माता पिता को बच्चे पर ध्यान देना चाहिए। खेल खेलने वाले बच्चे का आत्म विश्वास मजबूत होता है। खेल खेलने वाला बच्चा कभी सुसाइड नही करता क्योकि
वह अपने जीवन में जीत-हार से लडना जानता है।
विधायक संयम लोढा ने कहां कि सिरोही में खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें सभी खेल खेले जायेगे।विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक
गांव में विकास कार्य में कोई कमी नही रखी है। अभी जो समय बाकी है उसमें भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश करके सिरोही के लोगो को अनेको सौगाते ओर
दूंगा।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि शिवराज सिंह देवड़ा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। पहला मैच सिन्दरथ व आकुना टीम के बीच खेला गया जिसमें सिन्दरथ टीम विजेता रही।
इस अवसर पर अभय सिंह धानता, मोहनलाल सीरवी, मोहन माली, गलबाराम माली, वीरेंद्र सिंह, दिनेश माली, पंकज हीरागर त्रिकमा पामेरा, रमेश मकावल, चेतन वराल, भगवान आकुना, बाबूलाल रामपुरा, कानजी पामेरा, दलाराम सिन्द्रथ, हकमा सिन्द्रथ, मोहन भाई, वगताराम बरलूट एवं समस्त गर्ग समाज, एवम ग्राम निवासी उपस्थित रहे।