पावटा अस्पताल के बाहर नगर निगम उतर ने धवस्त की दो दुकानें एवम एक कैबिन
पावटा जिला अस्पताल के बाहर बनी हुई दो दुकानों और एक केबिन को हटाने के लिए दिए गए नोटिस के बावजूद उन्हें संचालकों द्वारा नहीं हटाने के चलते नगर निगम उत्तर की अतिक्रमण निरोधक टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 3 अवैध के बिना को ध्वस्त कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम उत्तर उपायुक्त एक आदेश जारी कर अतिक्रमण दस्ते को निर्देश दिए थे कि पावटा जिला अस्पताल के बाहर बनाए संचालक गणेश भारती ,नेनुराम एवम ऋतु व्यास को केबिन हटाने के लिए नोटिस दिए जा चुके हैं और उक्त नोटिस की अवधि भी पूरी हो चुकी है इसलिए उक्त स्थान पर बने हुए एक केबिन दो दुकानों को ध्वस्त कर दिया जाए उपायुक्त के आदेशों की पालना में अतिक्रमण प्रभारी रवि बारसा के नेतृत्व में आज पावटा अस्पताल के बाहर स्थित दो दुकानों एवं केबिन को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई