भगवान पर भी दिखने लगा सर्दी का असर , पहना रहे ऊनी वस्त्र राजभोग में भी सर्दी के व्यंजन
प्रदेशभर में पड़ रही ठंड का असर अब मंदिरों में विराजमान भगवान पर भी देखने को मिल रहा है जोधपुर के प्रसिद्ध गंग श्याम जी मंदिर में सर्दी के चलते भगवान श्याम को ऊनी वस्त्र धारण करवाए गए हैं मंदिर के पुजारी मुरली मनोहर शर्मा ने बताया कि सर्दी के प्रकोप के चलते भगवान श्याम को यह उन्हीं वस्त्र धारण करवाए गए हैं और शॉल भी उड़ाया गया है तथा भगवान को लगाए जाने वाले राजभोग में भी सर्दी के अनुसार दाल बादाम का हलवा सहित अलग-अलग व्यंजन भोग में लगाए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि मौसम के अनुसार भगवान के रहन सहन और दैनिक व्यवस्थाओ में बदलाव किया जाता है