भीतरी शहर के जोशियो की कटखल में भागवत कथा में झूमे श्रद्धालु
शहर में इन दिनों धार्मिक आयोजनों की धूम देखी जा रही है इसी कड़ी में भीतरी शहर के जोशियो की कटखल में स्वर्गीय लीला देवी जोशी की स्मृति में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है भागवत कथा का वाचन पंडित विजय दत्त अग्निहोत्री के द्वारा किया जा रहा है भागवत कथा के दौरान भजनों पर श्रद्धालु झूमते हुए नजर आ रहे है
वही कथा के दौरान आने वाले प्रसंग अनुसार विभिन्न झाकिया भी अलग अलग स्वांग धर कर रचाई जा रही है आयोजन कर्ता राकेश जोशी ने बताया की भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का क्षेत्र के बड़े बुजुर्ग, बच्चे एवम महिलाए भरपूर लाभ ले रहे है उन्होंने बताया की शनिवार को कथा की पूर्ण आरती होगी पूर्ण आरती की कथा का श्रवण करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है इसीलिए उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में पूर्ण आरती की कथा का श्रवण करने के लिए क्षेत्रवासियों से पधारने की अपील भी की