महिला पंच सरपंच संगठन बैठक का आयोजन
रोहिड़ा – द हंगर प्रोजेक्ट के तत्वधान में पिंडवाड़ा कलस्टर की पंचायत समिति सभागार भवन में महिला जनप्रतिनिधियों की महिला पंच सरपंच संगठन बैठक का आयोजन किया गया कोऑर्डिनेटर कैलाश बंजारा ने बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए ग्राम पंचायत में महिला जनप्रतिनिधियों को कार्य के दौरान आ रही चुनौतियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। संगठन के जरिए विभिन्न मुद्दे जो लंबे समय से चल रहे हैं और जिनका समाधान नहीं हो रहा है उनके लिए ठोस रणनीति तैयार करते हुए ग्राम सभा की बैठक में अनुमोदन करवा कर तथा ग्राम पंचायत के वार्षिक कार्य योजना के तहत उनका प्लान जुड़वा कर संबंधित विभागों को प्रस्ताव के साथ में अवगत करवाना होगा साथ ही संगठन ब्लॉक में चल रहे अन्य संगठनों का सहयोग लेकर मुद्दों के समाधान हेतु नियोजन तेयार करके महिला पंच सरपंच संगठन लेटर हेड पर पेड़ पर के जरिये संबंधित विभाग को अवगत करवाना होगा साथ ही समय-समय पर लगातार फॉलोअप करते हुए समस्याओं के समाधान करवाने में सफलता हासिल हो सकती है। अलका रावल नया सनवाडा ने बताया कि महिला संगठन में बड़ी ताकत का उपयोग लेते हुए ब्लाक विकास अधिकारी, प्रधान साहब विधायक साहब, सांसद साहब को विशेष कर महिलाओं से सम्बंधित मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए अवगत करवाना होगा। पंच सरपंच संगठन में खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास , ई प्लस मशीन शुरू करवाना, बीपीएल सर्वे करवाना , ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त पद भरना, अतिक्रमण हटवाना, वंचित गांव को पेसा एक्ट में लाना
इत्यादि मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।