विवेकानंद संदेश यात्रा 5 को जोधपुर में करेगी प्रवेश
उपराष्ट्रपति ने खेतडी में यात्रा का किया था शुभारंभ
जोधपुर. विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, राजस्थान प्रान्त की ओर से आयोजित विवेकानन्द सन्देश यात्राद्म 5 जनवरी को जोधपुर महानगर में प्रवेश करेगी। विवेकानन्द केन्द्र जोधपुर शाखा के नगर प्रमुख अमित व्यास ने बताया कि विवेकानन्द केन्द, कन्याकुमारी की स्थापना के स्वर्ण जयंती के अवसर पर राजस्थान के 33 जिलों से होते हुए विवेकानन्द संदेश यात्रा अपने अन्तिम पड़ाव जोधपुर में 5 जनवरी को जोधुपर पहुंचेगी। विवेकानन्द केन्द्र के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे 50 दिन तक यह यात्रा राजस्थान के सभी जिलों में जारी है। इसका समापन विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के स्थापना दिवस 7 जनवरी के शोभायात्रा व समारोह के साथ जोधपुर में होगा। यात्रा के लेकर स्थानीय शाखा की ओर से तैयारियां चल रही है। जिसमे जोधपुर के भारत विकास परिषद, वन बन्धु परिषद् राबिनहुड आर्मी व स्थानीय व्यापार समितियां आदि संगठन जुटे हुए है।