गुलाबी सर्दी में भी मांउट आबू पहुँच रहें पर्यटक
शरद महोत्सव का हुआ आगाज
गुलाबी सर्दी में भी मांउट आबू पहुँच रहें पर्यटक
माउंट आबू
माउंट आबू में हुआ शरद महोत्सव का आगाज 3 दिन तक चलेगा महोत्सव नए साल के स्वागत के साथ होगा समापन…राजस्थान पर्यटन विभाग नगर पालिका एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में हर साल मनाए जाने वाले शरद महोत्सव का आगाज आज शोभायात्रा के साथ हो गया माउंट आबू के पेट्रोल पंप से शुरू हुई शोभायात्रा जो माउंट आबू के बस स्टेशन टैक्सी स्टैंड चाचा म्यूजियम चौराया अंबेडकर सर्कल होती हुई कई मुख्य मार्गो पर पहुंची ….पूरे मार्ग में राजस्थान एवं गुजरात के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने रुक-रुक कर प्रस्तुतियां देकर पर्यटकों का मन मोह लिया ….यह कार्यक्रम आज रात्रि में शुरू होगा और 3 दिन तक चलेगा जिसमें देश के जाने-माने अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भाग लेंगे 31 दिसंबर को नए साल के लिए बॉलीवुड नाइट का आयोजन रखा गया है