सावधान जोधपुर वासियों……..
कहीं आप के आस पास तो नहीं घूम रही बदमाशों की गैंग!
-वारदात कर शहर से बाहर निकल जाते है शातिर चोर
यदि आप जोधपुर शहर में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए है और आपको सावधान करने के लिए है। अपनायत के शहर जोधपुर में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को अब सजग रहने की जरूरत है। जोधपुर शहर में इन दिनों अब अलग-अलग राज्यों से बदमाश और शातिर चोरों की गैंग आकर चोरी लूट और ठगी की वारदातों को अंजाम दे रही है। जोधपुर में बीते कुछ समय में ठगी, चोरी , नकबजनी , बदमाशी की वारदातो को अलग-अलग फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया जा रहा है और अधिकांश मामलों में पुलिस अपने भरसक प्रयासों के बावजूद भी खाली हाथ ही रहती है। यह बदमाश अलग-अलग राज्यों से जोधपुर में आते हैं और यहां वारदात करने की फिराक में रहते हैं वारदात को अंजाम देकर बड़ा हाथ साफ कर यह लोग यहां से निकल बनते हैं।
बुधवार को भी दिया था एक वारदात को अंजाम
शहर के व्यस्ततम शनिश्चर जी का थान चौराहे पर बुधवार को दो युवकों ने एक कार चालक को धोखे से लूट लिया। ट्राफिक सिग्नल पर खड़ी कार चालक को एक युवक ने गाड़ी से ऑयल गिरने की बात बताई तो कार चालक ने कार साइड में लगाकर कार को संभाला। इतने में ही सूचना देने वाले युवक का एक अन्य साथी कार की पीछे की सीट पर रखा नकदी और अन्य माल से भरा बैग लेकर फरार हो गया।
बड़ा हाथ साफ करते ही निकल जाते है
बाहरी राज्यों से आने वाले यह लुटेरे बदमाश नकबजन बड़ी वारदात की फिराक में रहते हैं। जैसे ही कोई बड़ा हाथ मारने में कामयाबी मिलती है, वे लोग यहां से निकल पड़ते हैं, जिसके चलते इन्हें ढूंढ कर पकड़ना भी एक बड़ी चुनौती हो जाती है।